कोविड-19 से लड़ाई के संसाधनों के आयात में हुई आसानी !

कोविड-19 से जुड़े सभी संसाधनों के भारत मे आयात की विधि को अब और आसान बना दिया गया है।

भारत सरकार के अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क(CBIC) विभाग ने प्रेस रिलीस के ज़रिए ये जानकारी दी है।

26 अप्रैल 2021 को दी गयी इस जानकारी में सरकार ने बताया

वे देश में आयात होने वाले कोविड-19 से लड़ाई के संसाधन जैसे ऑक्सिजन इत्यादि की सीमा शुल्क निकासी की परिक्रिया आसान बनाने के लिए बाध्य हैं।

अगर आप ऐसे संसाधन आयात करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कीजिये और इस फॉर्म में सारी सूचना सरकार को पहले से दीजिये।

भारत में पहुँचने के बाद आपके समान को आपके भरे फॉर्म से मालाकार बिना किसी देरी के छोड़ दिया जाएगा

ताकि ज़रूरतमंद लोगों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

इसके अलावा आयात से जुड़ी किसी भी समस्या या जानकारी पाने के लिए सरकार ने अलग से एक नंबर उपलब्ध कराया है – 1800-3010-1000

या फिर आप इस ईमेल पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं- icegatehelpdesk@icegate.gov.in 

अगर यहाँ भी आपकी समस्या का समाधान नहीं मिलता है तो आप श्री गौरव मसलदान जो कि विभाग कर संयुक्त सचिव हैं उनके नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं – 9810619628

या फिर आप उन्हें ईमेल के जरिये भी संपर्क कर सकते हैं- masaldan.gaurav@nic.in

विभाग का आधिकारिक पत्र आपको यहाँ क्लिक करने से मिल जाएगा

Leave a Reply