सरकार ने 6 और 7 मई को छापे मारी में 4 विदेशियों को पकड़ा है।
इन चारों के पास से 25 किलो ड्रग्स बरामद किए गए हैं।
इन लोगों को बेंगलुरू और चेन्नई के हवाई अड्डे पर पकड़ा गया है।
सरकार का दावा है कि ये हमारे देश में विदेशी ड्रग्स माफ़िया की साजिश है।
कोविड-19 महामारी के चलते देश में बड़ी मात्रा में ऑक्सिजन और कोविड सामग्री का आयात किया जा रहा है। इसी की आड़ में विदेशी माफ़िया ने फायदा उठाने की कोशिश की।
सरकार की सतर्कता से ही इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स को पकड़ा जा सका।
दरअसल कोविड-19 से लड़ने के लिए देश मे आयात हो रही सामग्री को सरकार ने तेज़ी से clear करने के कदम उठाए हैं। जैसे की कस्टम ड्यूटी और जी.एस.टी. माफ़ करना। जल्दी से जल्दी सारी formality पुरी करना।
इसलिए गलत समान के आयात होने की संभावनाएं बहुत बढ़ गयी हैं।
देशवासियों से भी निवेदन है कि सतर्क रहें। समान आयात करते समय ठीक से जाँच लें।
हमारी economy पर कोविड-19 ने खासी चोट की है।
इससे उभरने के लिए सभी का साथ रहना ज़रुरी है।