सरकार द्वारा समय सीमाओं को बढ़ाया गया !

सरकार ने इस शनिवार यानी कि 24 अप्रैल 2021 को एक पत्र जारी करते हुए

कुछ कामों के लिए अंतिम समय सीमाओं को और 2 महीने आगे बढ़ा दिया है।

दरअसल कुछ काम करने के लिए सरकार ने 30 अप्रैल की तारीख़ को अंतिम घोषित किया था,

परन्तु अब उन कामों के लिए तारीख़ आगे बढ़ा कर 30 जून कर दी गयी है।

इनमे सबसे पहले बात आती है विवाद से विश्वास स्कीम की।

अब बिना किसी अन्य पेमेंट के, 30 जून तक अपने विवादित टैक्स यानी की कर का भुगतान किया जा सकेगा।

विवाद से विश्वास एक ऐसी योजना है जिसके तहत 

करदाता अपने कर का 100% और उससे संबंधित ब्याज या जुर्माने का 25% भुगतान करके अपने केस का सरल तरीके से निपटारा कर सकते हैं।

सरकार ने लंबे समय से अदालतों में लंबित मामलों का निपटारा करने के लिए विवाद से विश्वास स्कीम का एलान 11 मार्च 2020 को किया था

Covid-19 (कोविड-19) माहमारी के चलते देश में जो हालात उत्पन्न हुए हैं वह चिंताजनक हैं

और इसलिए सरकार ने अंतिम तिथि आगे बढ़ने का ये फ़ैसला किया है।

इसी के साथ धारा 148 के तहत किसी पिछले केस को दुबारा खोलने या नोटिस भेजने की समय सीमा जो 30 अप्रैल तक समाप्त हो जाती,

उसे भी बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है।

साथ में अगर अपने समतुल्य लेवी(equalisation levy) के तहत अपना स्टेटमेन्ट फ़ाइल किया है

तो विभाग द्वारा दी जाने वाली उसकी पूर्ती की जानकारी(intimation) की समय सीमा को भी बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है।

सरकार द्वारा उठाए गए ये कदम ज़रूर करदाताओं को मददगार सबित होंगे।

Source: https://www.livemint.com/economy/cbdt-extends-certain-due-dates/amp-11619252377443.html

Leave a Reply